गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) शीला देवी इंटर कॉलेज डाडा पट्टी में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी,हिंदी साहित्यकार एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रबंधक चंद्रवीर सैनी, ब्रजपाल सैनी, अंकित सैनी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर संचालन अनिल सैनी के द्वारा किया गया कॉलेज के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर गीत और नृत्य की प्रस्तुत किए गए।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा इस दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं वैसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो चुका था। लेकिन पूर्ण संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया देश

को आजाद करने में बहुत से वीर सेनानियों ने अपनी जान निछावर कर देश के लिए शहीद हो गए। देश के उन शहीदों के बलिदान को याद करने के लिए हम गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते आ रहे।हमें अपनी नई पीढ़ी को देश की उन्नति और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रण लेना चाहिए। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कोमल सैनी,पिंटू सैनी,विशेष सैनी,हिमांशु सैनी, अरुण सैनी,सचिन सैनी,विनोद सैनी,डॉ हितेश सैनी,सागर बर्मन, साक्षी पवार,मीनू सैनी,तनु प्रियंका,शिखा,शैली सैनी,ज्योति अध्यापिकाओ साथ-साथ क्षेत्र के अतिथि गणों के साथ गणमान्य लोग एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।