कप्तान के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का गौतस्करों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) पुलिस की औचक छापेमारी में तीन दबोचे, एक फरार की तलाश जारी, 100 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के ठोस नेतृत्व में कार्य कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए गौकशी/गौतस्करों की धरपकड़ की जा रही है।हरिद्वार “भगवानपुर” पुलिस ने एक सूचना पर ग्राम खेलडी के पीछे खेतों पर औचक छापेमारी में 04

संदिग्धों को गौमांस की कटाई छंटाई करते हुए पाए जाने पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए 03 युवकों को घेर-घोटकर पकड़ लिया जबकि शेष एक अन्य आरोपी जो अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया, को पकडने के प्रयास जारी हैं। मौके पर कटा हुआ मांस लगभग 100 कि0ग्रा0, गौवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण आदि बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपित,आजाद पुत्र इकलाख निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर,नाजिम पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर, रहमान पुत्र महफूज निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर, बरामद माल, 100 किलो गौमाँस व गौवंशीय अवशेष, गौकशी के उपकरण, एक प्लास्टिक का थैला, सभी आरोपियों के खिलाफ थाना भगवानपुर पर अन्तर्गत धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया।