बच्चो का मानसिक विकास अत्यंत आवश्यक मंजू बालियान

Spread the love

बच्चो का मानसिक विकास अत्यंत आवश्यक मंजू बालियान

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) विश्व हिन्दु परिषद की ओर से चल रही अनेको संस्कार शालाओं मै से एक गूगाल मेला मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार मै भी संस्कार चल रही है । जिसमे बच्चे बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैँ। आज की कक्षा मै बच्चों।को मोबाइल के लाभ एवं हानि बताने के साथ साथ बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा कर रही श्री राम सेवा संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू बालियान , उदय सेवा समिति की मुख्य अध्यक्ष अमृता सिंह डाईसल , मीडिया प्रभारी सौरव सक्सेना,

शिक्षिका पिंकी, निर्मला, छाया एवं मधु जी महावपूर्ण भूमिका निभा रही है। समय समय पर बच्चों द्वारा योग, निबंध नृत्य संस्कार आदि पर प्रतियोगिता कराई जाति है। जिसको लेकर बच्चो मै अत्यधिक उत्साह देखने को मिलता है। आज बच्चो की संस्कार शाला मै उदय सेवा समिति की मुख्य अध्यक्ष अमृता जी द्वारा बच्चों को

उत्साह वर्धन हेतु तोहफ़े प्रदान किये गये। श्री राम सेवा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी , योग गुरु मंजू बालियान द्वारा उदय् सेव स्मिति कि मुख्य् अध्यक्ष अमृता सिंह का सम्मान किया गया एवं बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु आभार व्यक्त किया गय ।। अमृता जी द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए खा गया बच्चे हमारे समाज का भविष्य है। बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से तैयार है।