रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम में सभी थानो को अवैध शराब की विक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा कल दिनांक 20.12 .2024 चेैकिंग के दौरान जाखन नदी पुल एयरपोर्ट तिराहा के पास से 01अभियुक्त को 150 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड मय
स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानी पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है , विवरण अभियुक्त, विकास पुत्र देवी चरण निवासी अल्बासपुर नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल आईएसबीटी पटेल नगर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष, विवरण बरामदगी, 150 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड मय वाहन नम्बर UK 11-1626 (डिस्कवर बजाज), पुलिस टीम, हे0का0 300 शशिकांत, का0 623 शशिकांत।