सभी बच्चों को ऑर्गन एंड आई डोनेशन अवेयरनेस पर बताया गया
रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश
ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) रोटरी क्लब दून गंगा छिद्र वाला और रोटरी क्लब रोटरी दिवास ने मिलकर श्री साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल छिद्र वाला में आई चैक अप और ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस सेशन कैम्प आयोजित किया। इसमें एम्स ऋषिकेश से आई डॉक्टर की टीम ने और मोहन फाउंडेशन से आईंटीम ने लगभग 150 बच्चों की आई चैक की। ।और सभी बच्चों को ऑर्गन एंड आई डोनेशन अवेयरनेस पर बताया गया । कैसे हम अपनी बॉडी के सभी पार्ट्स डोनेट करते है तो उससे लगभग 8 लोगों की सहायता करते है वो पार्ट्स 8 लोगों को लगाए जा सकते है।और उनकी जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा आई डोनेट और ऑर्गन
डोनेट पर बहुत सारी पेंटिंग बनाई गई।जिसमें क्लब द्वारा फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ स्थान पर रहे बच्चों को मेडल दिए गए। इस मौके पर रोटरी क्लब दून गंगा छिद्र वाला के अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव रोटेरियन बृजेश विश्नोई ,कोषाध्यक्ष रोटेरियन पूरन चंद्र रमोला , रोटेरियन हेमंत गुलाटी , रोटेरियन मोहन सिंह
रावत , रोटेरियन के, के थापा ,रोटेरियन प्रदीप चौधरी ,रोटरी ऋषिकेश दिवास से अध्यक्ष तनु जैन एवं सचिव शुभांगी रैना स्कूल प्रिंसिपल स्वाति पांडेय ,एनेस प्रीति शर्मा, एनेस हिमानी , एनेस शिवानी बिश्नोई एवम एम्स से आई डॉक्टर की टीम, मोहन फाउंडेशन से आई टीम आदि उपस्थित थे।