संस्कार शालाओं के आचार्य बहनों का दक्षता वर्ग विष्णु लोक कॉलोनी में संपन्न हुआ

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग हरिद्वार द्वारा हरिद्वार नगर के विभिन्न बस्तियों में चल रही संस्कार शालाओं के आचार्य बहनों का दक्षता वर्ग विष्णु लोक कॉलोनी में संपन्न हुआ जिसमें धीर वाली पांडे वाली, न्यू धीर वाली, विष्णु लोक, लाल मंदिर कॉलोनी ,कनखल, रोशनाबाद से आई हुई आचार्य बहनों ने प्रतिभा किया दक्षता वर्ग में संस्कारशाला गीत, वंदे

मातरम, आचार् पद्धति, दीप मंत्र, भोजन मंत्र, प्रातः स्मरण मंत्र का अभ्यास कराया गया एवं आगामी मास के पाठ्यक्रम पर चर्चा की गई वह पिछले मांस हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही सभी आचार्य बहनों को निर्देश दिया गया की सर्दी को देखते हुए संस्कार

शालाओं का संचालन करें और बदलते मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें दक्षता वर्ग में व्यायाम, खेल आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया दक्षता वर्ग में याचना कविता, मधु ,पूनम मनीष पांडे, माही शर्मा पिंकी धीमान, छाया यादव, किरण आदि बहने उपस्थित रही दक्षता वर्ग में जिला सेवा टोली सदस्य सौरभ सक्सेना जी ने सभी बहनों को प्रशिक्षण दिया विशेष रूप से प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी उपस्थित रहे उनकी देखरेख में सारा कार्य संपन्न हुआ दक्षता वर्ग दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ और पूर्णता मंत्र के साथ पूर्ण हुआ।