तहसील विकासनगर क्षेत्र में भी की गई बड़ी कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,जेसीबी मशीन व एक डम्पर सीज; खनन माफिया में हड़कंप,जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह के दिशा निर्देशों में खनन विभाग देहरादून के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें तहसील सदर में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन व एक डंपर को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील विकासनगर में रवन्ना प्रपत्रों में अंकित उपखनिज की

मात्रा से अधिक उपखनिज का परिवहन कर रहे 5 डंपरो पर चालानी कार्रवाई की गई है ।इस प्रकार आज की कार्रवाई में कुल 13 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया । की कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध तरीक़े से उपखनिज का परिवहन करने वालों में ख़ौफ़ है, जिला

खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा,राजस्व की हानि किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी, और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । टीम में शविना नाज, कुमेर सलाल, योगेश रावत, मिंटो सागर, आशिष गुप्ता आदि मौजूद रहे ।