व्यापारी एकता परिषद कार्यकारिणी का गठन

Spread the love

सर्वसम्मति से दीपक सक्सेना नगर अध्यक्ष. सौरभ जुनेजा महामंत्री मनोनीत

रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर, व्यापारी एकता परिषद के सदस्य अभियान को जारी रखते हुए व्यापारी एकता परिषद के पदाधिकारीयों ने नूरपूर पहुंचकर कार्यकारिणी गठन किया।ब्लॉक के निकट अन्नपूर्णा होटल में आयोजित बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रशांत चौधरी एवं जिला मंत्री विकास धीमान ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल धीमान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य

वक्ताओं ने संगठन के सदस्यता अभियान को अधिक से अधिक चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस संगठन में अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाए इसी विषय पर चर्चा की गयी। अन्नपूर्णा होटल के स्वामी दीपक सक्सेना को नूरपुर नगर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही हंसराज स्वीट के मालिक सौरभ जुनेजा को नगर का महामंत्री मनोनीत किया गया संगठन द्वारा उमेश कुमार को नगर उपाध्यक्ष सलमान कुरेशी को न्नगर मंत्री मनोनीत किया गया संगठन में मुख्य वक्ता ने कहा कि किसी भी स्थिति में अपने व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर व्यापारी का किसी विभाग के द्वारा के द्वारा अगर व्यापारी का उत्पीड़न किया जा रहा है तो वह किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके लिए अगर संगठन को आंदोलन भी करना पड़ा तो संगठन पीछे नहीं हटेगा का संगठन का मुख्य उद्देश्य केवल व्यापारी के सुरक्षा सम्मान है व्यापारी देश की आर्थिक रीड मानी जाती है लेकिन समय समय पर व्यापारी कहीं न कहीं अपने आप को ठगा सा महसूस करता है बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल धीमान जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा जिला महामंत्री प्रशांत चौधरी जिला मंत्री विकास धीमान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।