पिपली में दो पक्ष के झगड़े में चार लोग घायल

Spread the love

पुरानी रंजिश को लेकर दोनो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर के थाना हीमपुर दीपा के ग्राम पिपली जट में दो पक्षों के झगड़े में चार लोग घायल हो गए हैं घायलों को चांदपुर स्याऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।प्राप्त समाचार अनुसार बिजनौर के तहसील चांदपुर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम पिपली जट में खेतों की जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। वहीँ घायल रहीम ने बताया किहमारे

खेतों में खड़े पेड़ काट कब्जा करना चाहते थे।जिसकी हमने पुलिस को शिकायत भी दी थी।जिसको लेकर यह लोग रंजिश रखते हैं। आज जब वह अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी भूमाफियाओं ने हम पर हमला कर दिया जिसमें हम तीन भाई घायल हो गए हमने डायल 112 को सूचना दी,तब उन्होंने हमें अस्पताल भेजा।वहीँ पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। जिसमें एक पक्ष की ओर से एक व दूसरे पक्ष की ओर से तीन लोग घयाल बताए गए हैं।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस जाँच में जुटी गई है ।