अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर खीरी (परिपाटी न्यूज )बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुलचौरा के मजरा लखनापुर मे सचिवालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर जल जीवन मिशन के तहत खोदी गयी नाली को पाइप डालने के बाद नहीं लगया गया खड़ंजा भरा है रास्ते मे कीचड़ सचिवालय को जाने के लिए गाँव से कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है लोगों को आने जाने मे हो रही है दिक्क़त फिर भी जिम्मेदार लोग बने है अंजान।