दलालों व बदमाशों को दी थाना अध्यक्ष अवनीत मान ने क्षेत्र छोडने की चेतावनी

Spread the love

रिपोर्ट – ऋषिपाल सिंह

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) थाना स्योहारा के अवनीत मान की तैनाती जिस जिले व शहर में भी रही,वहां के वासी बहुत कम समय में उनके मधुर व्यवहार के कायल हो जाते थे।जो व्यक्ति भी उनसे एक बार मिल लेता है तो वह उनके मधुर व्यवहार का कायल हो जाता हैपीड़ितो के साथ मोहब्बत से पेश आए पुलिस:एसपी अभिषेक थाना अध्यक्ष अवनीत मान ने यह भी कहा है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश। है कि थाने में फर्जी पत्रकारों वे दलालों से सावधान रहना है व थाने पर आने वाले पीड़ितो के साथ मित्रता के साथ पेश आए,उनके आदेश के अनुपालन में उन्होंने अपने अधिनयस्तों की

मीटिंग कर साफ निर्देश दे दिए हैं कि थाने पर आने वाले प्रतिएक पीड़ितों के साथ अब उनके थाने की पुलिस मित्रता के साथ व्यवहार करेंगी *कोई दलाल पीड़ित के साथ थाने में ना आएस्योहारा थाना कोतवाली का थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज संभाले वाले नवागत थानाध्यक्ष अवनीत मान ने कहा शासन की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान कर हर पीड़ित की थाना स्तर पर ही समस्या का समाधान कराना और गंभीर घटनाओं को रोकने के।लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी स्योहारा क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने पर भी उनका अटूट फोक्स रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिस भरोसे व उम्मीद के साथ उन्हें *मोहब्बत के शहर स्योहारा में भेजा है उस भरोसे को वह टूटने नही देंगे।* बुधवार को मीडिया कर्मियों से पहली बार रूबरू होते नवागत थानाध्यक्ष अवनीत मान ने कहा की अपने वरिष्ट अधिकारियों के आदेश का पालन और पीड़ितों को इंसाफ दिलाना उनकी दायित्व है। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध को जड़ से मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि पुलिस का इकबाल बुलंद करना भी उनकी प्राथमिकता में पहले से ही शामिल रहा है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके रहते दलालों का प्रवेश स्योहारा थाना वर्जित रहेगां पीड़ितों को बेझिझजक इजाजत होगी कि वह उनसे किसी भी समय सीधा संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। छात्राओं से छेड़छाड़ भूमाफियाओं द्वारा जमीनो पर अवैध कब्जे जैसी घटनाओं के वह पहले से ही सख्त खिलाफ हैं।ऐसा मामला सामने आने पर आरोपी कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी