डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र प्रकाश की प्रतिमा का किया अनावरण

Spread the love

जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने की गांव मोल्हावाले को आदर्श गांव बनाने की घोषणा

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर, क्षेत्र के गाँव मोल्हावाले में स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र प्रकाश की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गाँव मोल्हावाले को आदर्श गांव बनाने का ऐलान करते हुए गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं बुनियादी ढांचे के विकास का वादा किया। गांव मोल्हावाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र प्रकाश प्रतिमा के अनावरण व चन्द्र प्रकाश भवन का लोकार्पण के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदत्त शर्मा ने की व संचालन सूर्यकांत अंकित कुमार अग्रवाल ने अपने

उद्बोधन में स्वतंत्रता चंद्र प्रकाश के जीवन और कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि हमें उनके योगदान‌ को हमेशा याद रखना चाहिए और मोल्हावाले के लोग उनके आदर्शों को अपनाकर गाँव के विकास, समाज सेवा, देश सेवा में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने गांव मोल्हावाले को एक आदर्श गांव बनाने की घोषणा की। जिलाधिकारी की घोषणा से गांव के लोग उत्साहित हो गये।कार्यक्रम के आयोजक स्वतंत्रता सेनानी के पोत्र अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन का निर्माण उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र प्रकाश ने सन् 1985 में करवाया था। भवन ध्वस्त होने के बाद उनकी स्मृति में पुनः यह भवन उनके पुत्र तेजेश्वर प्रसाद उर्फ शेर सिंह व पोत्र अभय प्रताप सिंह ने अपने निजी धन लगभग 6 लाख की लागत से बनवाया । उन्होंने बताया कि आजादी के बाद स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र प्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय की जमीन ताजपुर रियासत से अपने निजी धन 370 रूपए से खरीदी व भवन निर्माण कराकर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड को सौंप दिया था। जिससे सर्वसमाज लाभान्वित हो सकें।इस अवसर एसडीएम चांदपुर विजय शंकर , तहसीलदार चांदपुर सार्थक चावला, खंड विकास अधिकारी डॉक्टर दिनेश पाल शर्मा, पूर्व अध्यापक गंगाराम चौहान, डीसीएफ चैयरमेन पुष्पेन्द्र शेखावत, जितेन्द्र वैश, उर्मिला कुमारी, अवनेंद्र सिंह, चंचल कुमारी क्षितिज प्रताप सिंह लेखराज सिंह, सुभाष चंद्र, विजय सिंह एड०, ऋषभदेव शर्मा उर्फ राजा, योगेश शर्मा, लवेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।