स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नपा ने चलाया सफाई अभियान

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर।नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं नगरवासियों का भी भरपूर सहयोग रहा। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एम० पी० सिंह के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने शनिवार को मौ० रविदास नगर, विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा एकत्रित कर नालों की सफाई की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस सफाई अभियान से शहर की स्वच्छता का स्तर बेहतर हुआ है और शहर एक स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनने की दिशा में अग्रसर हुआ है। इस अभियान में अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सभासदगण एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।