रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। थाना रायवाला पर डौली शर्मा पुत्री त्रिलोक शर्मा निवासी गली न0 05 बिरला फार्म हरिपुरकला रायवाला देहरादून द्वारा दिनांक 16.09.2024 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा खुद की एक्टीवा स्कूटी स0 UK14D1492 के चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी जिस पर थाने पर मु0अ0स0 194/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात मे पंजीकृत कर तफ्तीश अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार के सुपुर्दगी की गयी । प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीगणो के दिशा- निर्देशन मे टीम का गठन किया गया जिस पर तत्काल विवेचक अपर उ0नि0 मय टीम कर्मगणो के साथ मुकदमा उपरोक्त मे माल- मुल्जिम की तालाश मे सुरागरशी पतारशी शुरु कर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे गये एँव मुखबीर मामूर किये गये । अभियुक्त की तालश मे सम्भांवित स्थानो पर तालश जारी रखते जब टीम कर्मचारी गण गस्त करते हुए सप्तऋषि तिराहा से होते हुये गॉडविन होटल के पास प्लॉटिंग वाली सीमेन्टिड रोड के मुहाने पर पहुंचे तो एक लड़का रेलवे ट्रैक की ओर से हम पुलिस कर्म० गणो की
तरफ दुपहिया वाहन से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा तथा भागने पर अनियन्त्रित होकर सडक पर गिर गया। पुलिस टीम के द्वारा एकदम से बिना देर किये उक्त लड़के को मौके पर ही पकड़ लिया। पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम क्षितिज शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी रामविहार कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष बताया । पकड़े गए व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो इसने बताया कि मेरे पास चोरी की स्कूटी है यह स्कूटी दिनांक 15-16/09/2024 की रात्री मे 12.00-01.00 बजे के मध्य गली न0 5 बिरला फार्म के पास एक घर के सामने से चोरी की थी। जिसे मैने हाथी गली के पास अन्दर झाडियो मे रेलवे ट्रेक के पास छिपा दिया था। नाम पता अभियुक्त, क्षितिज शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी रामविहार कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 194/24 धारा 303(2) बीएनएस बनामअज्ञात, टीम सदस्यो के नाम, अपरउ0नि0 योगेन्द्र कुमार , हे0का0 307 राजीव कुमार ,का0 829 आनन्द सिहं , जिसे मैं अब अन्धेरे का फायदा उठाकर ठिकाने लगाने जा रहा था कि आपने पकड लिया । अभियुक्त व बरामद स्कूटी को पुलिस द्वारा हिरासत कब्जे मे लेकर थाना दाखिल कराया गया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।