हिंदू धर्म के प्राचीन वैभव को वापस प्राप्त करने के उद्देश्य और समाज को सबल बनाने की दृष्टि से स्थापना हुई : अजय पारीख

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद की बैठक शिवालिक नगर स्थित होटल फ्लोरा में अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व रवि चौहान जिला सेवा प्रमुख के संचालन में प्रारंभ हुई विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजय पारीख, संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधे श्याम द्विवेदी , प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, प्रांत संगठन मंत्री अजय का प्रेरणादाई उद्बोधन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ अजय पारीख ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के विषय में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया उन्होंने बताया सेवा का आधार लेकर के विश्व हिंदू परिषद की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक परम पूजनीय माधव राव सदा शिवराव गोलवलकर ने की हिंदू धर्म के प्राचीन वैभव

को वापस प्राप्त करने के उद्देश्य और समाज को सबल बनाने की दृष्टि से स्थापना हुई विश्व हिंदू परिषद स्थापना काल से सेवा के कार्यों को लेकर आगे बढ़ा और सेवा की अलख जन-जन में जागते हुए आज पूरे देश के अंदर विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से लगभग 15000 कार्य चल रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वावलंबन सामाजिक आदि है सेवा के विषय में स्वामी विवेकानंद को मार्गदर्शक मानकर कार्य करने की प्रेरणा उन्होंने कार्यकर्ताओं को दी दरिद्र में नारायण देखना, नर सेवा नारायण सेवा का उद्घोष, अभाव की पूर्ति ही सेवा है और सेवा कार्य संवेदनशील क्षेत्रों में करना है यह उन्होंने बताया राम राज्य की ओर लौटने के लिए सेवा

कार्य आवश्यक बताया जहां से समस्या प्रारंभ होती है समाधान वहीं पर होता है पराजित मानसिकता त्याग कर सेवा के उपक्रम से बीजगीषू वृत्ति समाज में उत्पन्न करना प्रांत संगठन मंत्री अजय ने उत्तराखंड के समस्याओं के समाधान के विषय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की वही राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख ने पलायन रोकने के लिए स्वावलंबन को आवश्यक बताया बैठक में उपस्थित प्रदीप मिश्रा जी ने बाल संस्कार शालाओं के विषय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की बैठक में आए बधुओ में अरविंद ने पलायन का विषय कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा स्वतंत्र सैनी ने नशा उन्मूलन की बात की मंजू सिंह ने स्वावलंबन के क्षेत्र में मशरूम और अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने के विषय में बताया चंद्रकांता ने सिडकुल में बाल मजदूरी और बाल शोषण के खिलाफ सरकार से बात करने का विषय रखा, कर्मचारी नेता जे पी चाहर ने रक्त कोष बढ़ाने और रक्त कोष में शुद्ध रक्त जांच युक्त रक्त मिलने उपलब्धता के विषय में चर्चा की उपस्थित अधिकारियों ने हेयर कटिंग मोटरसाइकिल रिपेयरिंग आदि स्वावलंबन के विषयों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और यह बताया कि योग्य आयु में ही हिंदुत्व के संस्कार प्रदान करने चाहिए जिससे भविष्य की घटनाओं को बचाया जा सके उन्होंने बताया कोई भी विदेशी परंपरा सीखना बुरा नहीं है पर अपना छोड़ना यह भी अच्छा नहीं है अग्नि वीर योजना की तैयारी करने के विषय में भी उन्होंने चर्चा की बैठक में अनिल भारतीय प्रात सेवा प्रमुख जेपी चाहर ,राम अवतार सिंह, सुनील गाबा, संतोष कुमार , लविश सैनी, स्वतंत्र सैनी ,राशि सिंह, डॉक्टर अर्चना, मंजू सिंह गौरैया फाउंडेशन, सुमित्रा, आरती, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, समाजसेवी कुशल श्रीवास्तव, सतीश कुमार नामदेव प्रेमी, पूर्वांचल अध्यक्ष कमलेश सिंह, राजेश कुमार ,प्रांत टोली सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रकाश, अमित कुमार, संतोष, संतोष कुमार चंद्र, मनमोहन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अनुराधा चौहान ,हिंदू नेता सोनी सिंह हिंदू, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांता और संजय जी सौरभ सक्सेना,आदि बैठक में उपस्थित रहे।