प्रदीप त्यागी ने जेसीबी मशीन से कराकर सफाई , ग्रामवासियों से लूटी वाहवाही

Spread the love

रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर,बारिश से कई मोहल्लों में, सड़कों पर जल भराव की स्थिति को देखते हुए प्रदीप त्यागी ने जेसीबी मशीन लगवाकर सफाई कराई।
ताजपुर में बरसात के मौसम में कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है।‌जलभराव की वजह से ग्रामीणों को आर्थिक हानी भी होती है।

पिछले कुछ घंटों से हो रही बरसात के कारण गांव के कई मोहल्लों, गलियों में जल भराव होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मध्य से गुजरने वाली खलिया नदी में अतिक्रमण होने से बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती। संबंधित अधिकारियों से भी इस मामले में कई बार बात की जा चुकी है। लेकिन

लेकिन अधिकारी आते हैं और खाना पूर्ति करके चले जाते हैं।समाजसेवी प्रदीप त्यागी ने ग्रामीणों की समस्या को अपनी समस्या समझते हुए। जेसीबी मशीन लगवाकर खलीया नदी पर बने पुल, बाल्मीकि चौक, तोमर चौक सहित कई स्थानों की सफाई कराकर ग्रामवासियों को जलभराव से राहत दिलाई। प्रदीप त्यागी के ईस कार्य की पूरे गांव में सराहना की जा रही है।

Leave a Comment