परिपाटी न्यूज़

Home उत्तर प्रदेश बिजनौर सतर्कता ही है गुलदार से बचाव का तरीका: डिप्टी रेंजर

सतर्कता ही है गुलदार से बचाव का तरीका: डिप्टी रेंजर

0
सतर्कता ही है गुलदार से बचाव का तरीका: डिप्टी रेंजर
Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नजीबाबाद क्षेत्र के राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर में बुधवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी हरगोविंद सिंह से विद्यार्थियों को गुलदार के हमले से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पोस्टर वितरित किए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरगोविंद सिंह ने विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपना

जिला गुलदार प्रभावित है।गुलदार के हमले से बचने को सतर्कता और जन जागरूकता जरूरी है।उन्होंने छात्र छात्राओं से आवाहन किया कि वे अपने गांव बस्ती में लोगों को जागरूक करें कि वे अकेले खेतों पर न जाएं।समूह बनाकर खेतों पर जाएं।अंधेरा होने पर जंगल की ओर न जाएं।अगर अति आवश्यक हो तो समूह बनाकर टॉर्च लेकर जाएं।

अपनी गर्दन पर चादर लपेटकर जाएं।खेतों में काम करते वक्त आगे पीछे भी सजगता से देखते रहें।शक होने पर शोर मचा दें।अगर कहीं गुलदार दिखाई देता है तो उसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दें।क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से सभी जीव जंतु जरूरी हैं। ऐसे में उनको मारना नहीं है।सतर्कता ही बचाव का प्रमुख तरीका है।इस अवसर पर वन विभाग की ओर से वन दारोगा परशुराम सिंह,अकरम अली,मोहम्मद यामीन,प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अरुण दीक्षित,अरविंद कुमार,राजेश कुमार,चेतन स्वरूप,प्रमोद कुमारी,समीना परवीन,रजनीश कुमार,हरदेव सरोज,नसीम अहमद,अरुण राजपूत योगाचार्य,नीरज कुमार,नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here