रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। कोतवाली रानीपुर ने ड्रंक एण्ड ड्राइव में 03 दुपहिया वाहन किए सीज, कोतवाली ज्वालापुर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02वारंटियों को पकडा, ज्वालापुर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 आरोपियों को धर दबोचा, कोतवाली लक्सर पुलिस ने बिना नंबर चल रहे 09 दो पहिया वाहन किए सीज, 19 उल्लंघनकर्ताओं का किया गया नगद चालान, बुग्गावाला पुलिस ने अवैध खनन करने पर 01 ट्रैक्टर ट्रॉली की सीज, रानीपुर पुलिस ने वारण्टियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखते हुए 02 को दबोचा, निर्माणधीन अस्पताल में चोरी का 12 घंटे के भीतर 01 आरोपी दबोचा, चोरी का सामान बरामद, सिटी कोतवाली ताबड़तोड़ दबिश देते हुए 08 वारंटी दबोचे, गंगनहर पुलिस ने क्लिनिक में भर्ती मरीज के
परिजन का आई फोन सहित 02 मोबाइल किए बरामद, आरोपी दबोचा, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस ने सेक्टर-4 चौक से बुलेट वाहन चालक अंशुल, स्कूटी चालक सुमित राजपूत व बाइक अपाची चालक जितेन्द्र को ड्रंक एण्ड ड्राइव में हिरासत में लेते हुए उपरोक्त तीनों दुपहिया वाहनों को सीज किया गया।, ज्वालापुर पुलिस ने छापेमारी कर 02 वारंटीयो देवीदास व नदीम को उनके घर से दबोचा। वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। ज्वालापुर पुलिस ने लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 02 आरोपियों राहुल धीमान व मोहित गोयल के विरुद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों को हिरासत में लिया गया। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए एमवीएक्ट में 09 वाहन सीज करते हुए 05 चालान अन्तर्गत एमवी एक्टकर ₹3000/- व 14 चालान 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत करते हुए ₹3500 संयोजन शुल्क वसूला। अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर कार्यवाही करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने अवैध खनन से भरा 01 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर उसे सीज किया गया। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 02 वारण्टियों को को दबोचा, रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2024 को ए-ब्लॉक न्यू शिवालिक नगर में
निर्माणाधीन अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए संदिग्ध पंकज को दबोचकर उसकी निशांदेही पर चोरी का इण्डेन गैस सिलेण्डर व एक लोहे की पानी की मोटर की बरामद की गई। थाना कनखल पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की तामील के क्रम में 08 वारंटियों को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। दिनांक 07.09.2024 को महमूदपुर कलियर निवासी युवक के क्लिनिक पर चार्जिंग पर लगे मोबाइल चोरी प्रकरण में आरोपित विशाल को रेलवे अण्डर पास रूड़की से चोरी के दो मोबाइल के साथ दबोचा गया।