हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी में अंडर 17 फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप विजेता हरिद्वार बना

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। यूनिवर्सिटी बाजूहेड़ी में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर बालक एवं बालिकाएं अंडर 17 फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।बालक वर्ग में फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच हुआ।हरिद्वार की टीम विजेता और उपविजेता देहरादून एवं तृतीय स्थान पर पौड़ी गढ़वाल की टीम विजयी हुई।बालिका वर्ग में फाइनल मैच हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार विजेता और पौड़ी गढ़वाल उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर देहरादून की टीम रही।शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में

जनरल सेक्रेटरी इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन रविंद्र तोमर एवं विशिष्ट अतिथि काउंसलर हरिद्वार यूनिवर्सिटी एस के गुप्ता,रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट सुमित,अतुल तोमर,दिनेश शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल,प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रविंद्र तोमर जी ने बताया कि पिछली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडी सरकारी सेवा में स्थान पा चुके हैं।सभी खिलाड़ी नेशनल स्तर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करेंगेlउत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर अल्मोड़ा,टिहरी गढ़वाल,चंपावत,बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार ,रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल के टीमो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,डॉ अर्चित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल,सचिव चैंपियन सूरज रोड,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी,सोशल मीडिया प्रभारी कबीर अहमद,सदस्य वीरेंद्र चौहान,नीरज कुमार,सेम अली,धीरज सिंह,अभिषेक,सात्विक सैनी,तनु शर्मा,नीरज सिंह,विशाल सैनी उपस्थित रहे।