धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, झूम उठा मॉर्डन एरा प्रांगण।

Spread the love

रिपोर्ट/रक्षक राजपूत

बिजनौर(परिपाटी न्यूज़)।
डॉ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर में यह दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय डायरेक्टर सीमा विश्वास द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अनिल चौधरी, ठाकुर गजेंद्र सिंह, अभिषेक गंभीर ,अनीता चौधरी, प्रभा ठाकुर एवं विद्यालय डायरेक्टर ने कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया I सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम शिव

स्तुति नृत्य, गुरु भक्ति सुस्वागतम, कृष्ण अर्जुन नाटक, समूह गान, गिद्दा, भांगड़ा आदि ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया I अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनिल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील अपना कार्य ठीक प्रकार से नहीं करता तो उसका प्रभाव सिर्फ कुछ सीमित लोगों पर पड़ता है परंतु एक शिक्षक अपना काम ठीक से नहीं करता तो सोचो उसका प्रभाव पूरे समाज व देश की आने वाली पीढ़ी पर पड़ सकता है I उन्होंने अपने संबोधन में एक शिक्षक की महत्त्व को बताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकों व कर्मचारियो आभार प्रकट किया। डॉ•विश्वास ने भी विद्यालय के समस्त शिक्षक गण व स्टाफ एवं विद्यालय मैनेजमेंट का पूर्ण योगदान व सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment