रिपोर्ट- विक्की जोशी
गंज परिपाटी न्यूज। कल देर शाम गंज के श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में श्री कृष्ण छटी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया । श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल गंज के तत्वाधान में इस कार्यक्रम को किया गया । सर्वप्रथम , ठाकुर द्वारा मंदिर गंज में महिलाओं ने श्री कृष्ण के भजन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया , उसके बाद टॉफ़ी खिलौनों की बखेर की गई , तत्पश्चात् भगवान कृष्ण को भोग लगाया , एवं पास ही में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल गंज के तत्वाधान
में हर साल की भाती इस साल भी 16वे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया । कार्यक्रम के संचालन में महेश अग्रवाल , पंकज माहेश्वरी , आशु अग्रवाल , निशांत
अग्रवाल , वासु अग्रवाल , पंकज अग्रवाल , अमित अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , शगुन माहेश्वरी , हिमांशु वर्मा , मनीष माहेश्वरी , वीरेंदर वर्मा , अभिषेक अग्रवाल , आदित्य तोमर , अमरदीप गौतम , मूलचंद अग्रवाल , सौरभ अग्रवाल , शेखर शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।