रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि क्वाड्रा मेडिकल कॉलेज रुड़की के डायरेक्टर डॉ रकम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शेफील्ड पब्लिक स्कूल कलियर के अध्यक्ष डी के शर्मा,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल स्कूल बहादराबाद के अध्यक्ष अमित चौहान,हरिद्वार यूनिवर्सिटी के रजिस्टर लेफ्टिनेंट सुमित चौहान, प्रो वाइस चांसलर बृजमोहन, हरिद्वार यूनिवर्सिटी एन सी सी प्रशिक्षक अनूप सैनी योगाचार्य योगेश सैनी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बालकों में जून पब्लिक स्कूल रुड़की एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चूड़ीयाला के बीच मैच हुआ जिसमें
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल विजयी रहा, एवं बालिकाओं में कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा एवं शेफील्ड पब्लिक स्कूल कलियर के बीच मैच हुआ जिसमें कौशिक पब्लिक स्कूल विजयी रहा। जिला प्रतियोगिता में 30 स्कूल,क्लब एवं कॉलेजों की टीमो के 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।जिला हरिद्वार एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि डॉ रकम सिंह सैनी अपने संबोधन में कहा की खिलाड़ियों को बड़े ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ
खेलना चाहिए।इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।शेफील्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सभी आयु को बहुत-बहुत बधाई कि उनके अथक प्रयास से जिला हरिद्वार में हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है।हम विशेष रूप से चैंपियन सूरज रोड एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई देते हैं। कि उनके अथक प्रयास से बच्चे जूनियर स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पर प्रतिभाग कर पाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का अव्हवान किया कि हार जीत तो होती रहती है। परंतु खेल को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में एसोसिएशन से सह सचिव,एड अशीष राष्ट्रवादी, कोषाध्यक्ष चंचल रोड,शोभित चौधरी,गुलजार अली,गोपाल सिंह,इमरान सादिक़,सेम अली,कबीर अली,दृष्टि, तनु, अनुकृति, अभिषेक राजवीर सोनिया आदि उपस्थित रहे।