रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। सिद्धार्थ होटल रुड़की में जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला खो खो एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। आगामी 30 अगस्त 2024 को होने वाली सब जूनियर बालक बालिकाएं द्वितीय जिला खो खो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की के मैदान किया जाना है।जिसमें जिला हरिद्वार की विधानसभा के कॉलेज,क्लब और अकादमी के खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे।खो खो एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ
युवाओं को खेलों का महत्व समझना चाहिए। क्योंकि खेल ही शरीर,मन दोनों को स्वस्थ रखने का कार्य करता है।एसोसिएशन की ओर से पिछली प्रतियोगिता माध्यम से जिला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा कर चुकी है।कार्यक्रम में अध्यक्ष जहीर अहमद,उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, सचिव चैंपियन सूरज रोड,कोषाध्यक्ष चंचल रोड,सह सचिव एड आशीष राष्ट्रवादी,वित्त सचिव शोभित चौधरी,संयुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार अली एवं सदस्य गोपाल सिंह, इमरान सादिक, सेम अली,कबीर अली आदि उपस्थित रहे।