एमडी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार

ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय एम. डी. इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल ( रवाना शिकारपुर ) में रक्षा-बन्धन के पूर्व दिवस पर विद्यालय परिसर में साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना-सभा में सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य संजीव कुमार जी ने रक्षा-बंधन की शुभ-कामनाएँ प्रेषित की तथा इसके मनाने के कारणों पर भी प्रकाश डाला।इसके पश्चात कुछ विद्यार्थियों ने भी रक्षा-बंधन पर अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को जागरूक किया।


कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण का केंद्र ‘राखी बनाओ प्रतियोगिता ‘ रही जिसमें विद्यालय के समस्त हाउस से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बच्चों ने स्वयं से निर्मित अत्याधिक सुन्दर राखियाँ बनाकर निरीक्षकों का मन मोह लिया।
अत्याधिक आकर्षक राखियों को देखकर निरीक्षकों के लिए श्रेष्ठ राखियों का चुनाव बहुत कठिन हो गया। अंततः सभी निरीक्षकों के दिए गए अंकों के आधार पर सरदार भगत सिंह हाउस ( रेड हाउस) को प्रथम स्थान, डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस ( येलो हाउस) को द्वितीय स्थान तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस ( ब्लू हाउस)

व सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस ( ग्रीन हाउस) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन विजेता हाउस के नामों की घोषणा तथा उनको पुरस्कृत कर किया।
कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर राहुल चौहान तथा कॉर्डिनेटर प्रिंस कुमार राणा ने कुशलता पूर्वक किया।

Leave a Comment