रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार
चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) चांदपुर के शकुंतला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संयुक्त रूप से प्रथम गुलफिजा , महरीन और गुलशिफा द्वितीय अलीशा, दानिस्ता और अलीना तथा तृतीय स्थान पर रुकैया और लुबना रहे । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एच ०जी० पाठक ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले सभी
छात्र-छात्राओं को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि हमें मानसिक रूप से मजबूत होना है।मानसिक रूप से मजबूत तभी हो सकते हैं । जब हम अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे और कहा हमें खुद भी जागरूक रहना है और समाज को भी जागरूक करना है । जिससे हमारा देश और प्रदेश नशा मुक्ति हो सके । इस अवसर पर
उपप्राचार्या डॉ० शिवानी शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ० मनोज कुमार, नीरज शर्मा डॉ० राकेश कुमार ने भी अपने विचार रखें । और बाद मे सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त होने के लिए शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पारुल राव, नैंसी त्यागी, स्वाति शर्मा , हर्षी अग्रवाल, अमित कुमार,गुंजन शर्मा, केशव सैनी, अमित चौहान, अनुराधा आदि का विशेष सहयोग रहा ।