विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तेज हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रबंधक मनदीप सिंह प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।धामपुर रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सभी पांच हाउसो सुभाष हाउस, गांधी हाउस, टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस और तेज हाउस के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। सभी हाउस के कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।


तेज हाउस से कक्षा 3 से स्वस्ति, मानव, मानवी, कक्षा 4 से धैर्य, परिधि, कक्षा 5 से काव्या, अक्षत, आदित्य, कक्षा 6 से तन्वी, कक्षा 7 से अक्ष, नक्ष, कक्षा 8 से हर्षवर्द्धन, आवेश ने सबसे सही जवाब दीये.
गांधी हाउस से कक्षा 3 से अरहान, कक्षा 4 से रिजा, अलिश्बा, चेष्टा, कक्षा 5 से आरोही, भूमि, बिलाल, कक्षा 6 से हर्ष, मानवी, कक्षा 7 से कृति, फरिया, कक्षा 8 से सुरभि, वंशिका ने सबसे सही जवाब दीये.
टैगोर हाउस से कक्षा 3 से राघव, कक्षा 4 से मायरा, हम्माद, सुखविंदर, अफ्फान, कक्षा 5 से कार्तिक, कक्षा 6 से इशांक, कक्षा 7 से रुद्राक्ष, इशिका, कक्षा 8 से शाल्वी, जसप्रीत ने सबसे सही जवाब दिए।
सुभाष हाउस से कक्षा 3 से कुशाग्र, भूमि, कक्षा 4 से नव्या, कक्षा 5 से प्रीत, आदर्श, कक्षा 6 से ध्रुवी, मप्रीत, सिद्रा, कक्षा 7 से निर्माण, कक्षा 8 से अलीज़ा, प्रभसिमरन, हर्षिता ने सबसे सही जवाब दिया।
भगत सिंह हाउस से कक्षा 3 से दिव्यांशी, आरुषि, कक्षा 4 से अफ्फान, कक्षा 5 से मिनरव, अभिनव, कक्षा 7 से वरेन्या, अर्चित, कक्षा 8 से माधव, मुकुल ने सबसे सही जवाब दिए। हाउसवाइज नतीजे जारी- प्रथम तेज हाउस 51 अंक, द्वितीय गांधी हाउस 41 अंक, तृतीया टैगोर हाउस 33 अंक। प्रतियोगिता के आयोजन में समन्वयक दीपक कुमार, गतिविधि प्रभारी तुषार कुमार, विपिन कुमार, रजत चौधरी, आदि शिक्षकों ने योगदान दिया।
प्रबंधक सरदार मंदीप सिंह एवं प्राचार्य विनीत कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं विज्ञान के जीवन में महत्व के बारे में बताया।

Leave a Comment