अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी थाना फरधान के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार कांस्टेबल विशाल त्यागी कांस्टेबल अरविंद कुमार दो-तीन लोग ज्ञात पुलिसकर्मी थाना फरधान के अंतर्गत ग्राम गौरिया निवासी सिपाहीतुल्ला खां के घर 19/20 की रात्रि करीब 1:00 बजे बिना किसी एफआईआर सम्मन अथवा वारंट के बगैर सिपाहीतुल्ला के घर में घुस पड़े और बिना किसी कारण सिपाहीतुल्ला को कांस्टेबल विशाल त्यागी आदि पुलिस वालों ने बेरहमी से मारा पीटा जिससे उनकी आंख में गंभीर चोट आई और अंदरूनी काफी गंभीर चोटे और कान का पर्दा फट गया लगभग 1 सप्ताह
जिला अस्पताल में भर्ती रहे उक्त पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं से भी अश्लील हरकत की डॉक्टरी परीक्षण हुआ घटना की शिकायत सिपाहीतुल्ला ने लिखित तहरीर पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी लेकिन पुलिस के आला अधिकारी दरोगा प्रवीण कुमार सिपाहियों को बचा रही घटना कि रिपोर्ट नहीं लिखी गई न कोई कार्यवाही हुई उल्टा पुलिस पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहे है पुलिस के जुल्म अत्याचार से गांव के लोगों मे काफ़ी अक्रोश है पीड़ित पक्ष सिपाही तुल्ला का कहना है कि पुलिस के बढ़े मंसूबे हमारी जान को उक्त पुलिस कर्मियों से खतरा बना हुआ है यदि मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार फरधान थाने के उक्त पुलिसकर्मी होंगे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो पुलिस अधीक्षक खीरी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर जीवन शासन प्रशासन को सौंप दूंगा।