रिपोर्ट- एसपी तंवर
तिगरी , चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़) । देशभर में हरियाली तीज का त्यौहार 7 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। हरियाली से एक दिन पहले एसपी कालेज में एक महंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की काफी छात्राओं ने भाग लिया। आपको बतादे श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर की महिलाएँ हरियाली तीज के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। महिलाएँ श्रंगार आदि से सुसज्जित तो होती ही हैं साथ

ही झूला झूलना, महंदी लगाना, गीत गाना आदि तरह- तरह के आयोजनों से इस हरियाली तीज के त्योहार को मनाती हैं। आपको बतादे विद्यालय समाज की एक पीढ़ी को दूसरी से जोड़ने का काम करता है इसलिए विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भी इसी से जुड़े तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएँ अपनी संस्कृति को न भूल जायें। आपको बतादे कि बिजनौर जिले की तहसील चांदपुर के ग्राम तिगरी में स्थित एसपी कालेज में भी इस तरह के आयोजन निरंतर होतें रहते हैं। 6 अगस्त को महाविद्यालय में आयोजित महंदी प्रतियोगिता में तूबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही लायबा और वंशिका ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के मैनेजर संदीप बंसल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर अर्पित बंसल ने कहा कि समाज अभी भी पुरुष प्रधानता के मनोवैज्ञानिक तथ्य को मानता है परन्तु सच्चाई भी किसी से छुपी नहीं है कि नारी शक्ति समाज के विकास में बराबर का योगदान रखती है ,कोई भी समान या देश तबतक विकास नहीं करेगा जबतक नारी शक्ति का उसमें बराबर का योगदान न हो। महंदी प्रतियोगिता के इस अवसर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ जिनमें सुम्बुल, इंतिबा अनीस, संगीता सैनी, नाज़ परवीन, शबनम परवीन, गरिमा शर्मा, प्रियंका तोमर आदि के साथ साथ कपिल शर्मा, आसिफ मंसूरी, राजेन्द्र पाल सिंह, लालू प्रसाद, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक अग्रवाल , योगेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।