राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा अयोजित हरियाली तीज महोत्सव

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा अयोजित हरियाली तीज महोत्सव नेशनल पब्लिक स्कूल सुभाष नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत चड्ढा जी के नेत्रत्व में कार्यक्रम सफलपूरावक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. विशाल गर्ग जी के द्वारा रिबन काटकर और और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यकर्म में एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष (देहरादून मंत्री)माननिया मुकेश जी उपस्थित रहे. साथ ही गुरुजी

व्यास जी वासु जी ने सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में तीज महारानी, तीज रानी की प्रतियोगिता राखी गई। जिसका रैंप वॉक और टैलेंट राउंड के आधार पर तीज रानी, तीज महारानी चुनी गई। ज जज की भूमिका रविंदर राठौड़ जी और मति पूजा अरोड़ा (टीवी कवियित्री शामिल रहे।) मंच संचालन

चंद्रकांता ने किया तीज रानी बनी ललिता। और तीज महारानी बनी बबीता श्रीवास्तव.दूसरे और तीसरा स्थान भी दिया गया. बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार हमारी जज के हाथों से प्रदान किया गया कार्यक्रम हजारों की संख्या में लोगो ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।