जाहर दीवान मंदिर व प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने मांग की -विधायक ओम कुमार

Spread the love

रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार

नहटौर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ ) नहटौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ओम कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा लोकसभा क्षेत्र नगीना व विधानसभा क्षेत्र नहटौर के ग्राम नवादा चौहान के निकटवर्ती ग्रामवासियों के आस्था के प्रतीक प्राचीन जाहर दीवान व शिव मंदिर को पर्यटन स्थल बनवाने की मांग पर मेरे द्वारा इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से भेट कर के जाहर दीवान मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए अवगत कराया गया था ।


जिस पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वकृति प्रदान की गई । जो की एक करोड़, 16 लाख 75000 हजार रूपए से प्राचीन जाहर दीवान शिव मंदिर का सांदर्यीकरण एवं

नवीन भवन का कार्य पूर्ण कराया जाएगा ।आज मेरे द्वारा जाहर दीवान मंदिर पर नवीन भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर संपन्न कराया गया है। नवादा चौहान में पर्यटन स्थल बनने पर क्षेत्रीय जनता में अति उत्साह है।

Leave a Comment