जान से मारने की नियत से हुआ पत्रकार पर हमला

Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी जानकारी के मुताबिक घटना खीरी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव में तीन बाइकों पर सवार होकर आये करीब आधा दर्जन हमलावरों ने पत्रकार को दुकान से खींच कर बुरी तरह पीटा। शोर शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोगों के आ जाने से हमलावर पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी खीरी पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाई है। जानकारी के मुताबिक खीरी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी इरफान अंसारी लखनऊ से प्रकाशित

दैनिक अखबार में संवाददाता है। पत्रकार इरफान अंसारी ने अपने घर पर ही परचून की एक दुकान भी खोल रखी है। बुधवार की शाम करीब सवा छः बजे इरफान अंसारी अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी तीन बाइकों पर सवार होकर आये करीब आधा दर्जन हमलावरों ने इरफान अंसारी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पत्रकार इरफान अंसारी को दुकान से खींच कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने पत्रकार इरफान अंसारी के कपड़े भी फाड दिये।हंगामा होते देख।