बैटो के खिलाफ लगतार झूठे शिकायती पत्रों से परेशान महिला ने कप्तान से लगाई इंसाफ की गुहार

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। सम्भल हायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसुलपुर निवासी जरीसा नामक विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच हज़रतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र की निवासी युवती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह युवती बीते दिसंबर 2022 से उनके बेटो को फंसाने में लगी है। बीते वर्ष उसकी झूठी शिकायत पर उसका बेटा जेल भी काट चुका है। बावजूद इसके युवती लगातार शिकयती पत्र देकर उसके बेटो व परिवार को

परेशान कर रही है अब युवती अदालत द्वारा उसके बेटो को फंसाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिस कारण अदालत द्वारा उसके बेटो पर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जिस कारण विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि हायतनगर थाना पुलिस आदेशित किया जाए कि उसके बच्चो पर झूठा मुकदमा लिखना बन्द कर दिया जाए और झूठे शिकयती पत्र दे रही युवती के दण्डित किया जाए।