आठवीं पातशाही श्री हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरु हरकिशन देव जी का प्रकाश पर्व संगत के सहयोग से श्रद्धाभाव से मनाया गया।इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का सोमवार को श्रद्धापूर्वक फूलों की वर्षा के बीच समापन हुआ। इसके

उपरांत विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें हजूरी रागी ज्ञानी अरवेंद्र सिंह जत्थे द्वारा मधुर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करते हुए सरबत के भले की अरदास की गई। इस मौके पर गुरुघर के सेवक सरदार गुलशरण सिंह दिगवा आदि को गुरु का सरोपा देकर सम्मानित किया गया। कमेटी के सलाहकार रविंद्र सिंह मिक्की ने संचालन करते हुए गुरु हरकिशन देव जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कीर्तन दरबार कार्यक्रम में कमेटी के संरक्षक गुलशरण सिंह दिगवा, गुरपर्व सिंह,जोगेंद्र स़िह टाईगर,उप प्रधान रिंकु सिंह भाटिया, गुरमेल सिंह,बलवेंद्र सिंह विशाल आदि संगत शामिल रही।

Leave a Comment