वैदिक मंत्रोचार के साथ जिला संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। भारत माता की जयकारों के साथ विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता सुनील गाबा जिला संपर्क प्रमुख जीके बहादराबाद स्थित कार्यालय पर पहुंचे और अक्षत तिलक लगाकर सभी कार्यक्रमों में पगड़ी पटका पहन करस्वागत किया वैदिक मंत्र उपचार के साथ तिलक किया और सभी कार्यकर्ताओं में शुभकामनाएं दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने में प्रमुख रूप से अरुण गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य

सेवा विभाग अमित कुमार विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद रवि चौहान जिला सेवाकुंज परिषद सौरभ सक्सेना जिला टोली सदस्य विश्व हिंदू परिषद कुशल श्रीवास्तव जिला टोली सदस्य विश्व हिंदू परिषद सेवा

विभाग एवं प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय आदि ने शुभकामनाएं दी अशोक सर पर भारत माता की जय घोष के साथ भारत माता की आरती का भी सभी ने सामूहिक गायन किया पूर्णता मंत्र के साथ कार्यक्रम पूर्ण किया।