विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित किशोरी विकास केंद्र में मंजू बालियान का हुआ आगमन

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित किशोरी विकास केंद्र में मंजू बालियान का आगमन हुआ उन्होंने सभी शिक्षिकाओं और सभी किशोरियों से बदलते मौसम में स्वास्थ्य के विषय में चर्चा की उन्होंने बताया कच्चा पानी पीना इस समय नुकसानदायक है पानी साफ सुथरा स्वच्छ पिए जिससे अनेक बीमारियों से बच सकते हैं यह मौसम में हैजा होने की पर्याप्त संभावना रहती है इसके अलावा वायरल

फीवर भी होता है और इन सब का कारण गंदगी और अशुद्ध पानी है इसलिए पानी की शुद्धता बहुत आवश्यक है बच्चों को उन्होंने फिट रहने के उपाय बताएं और योगासन प्राणायाम के साथ-साथ उनका नृत्य भी सिखाया सूर्य नमस्कार चक्रासन वीरभद्रासन प्रकार एक वीरभद्रासन प्रकार दो अशोक चालान आसान उत्कट आसन के साथ-साथ सूर्य नमस्कार भी सभी बच्चों को सिखाएं इस अवसर पर जिला टोली सदस्य सौरभ सक्सेना शिक्षिका पिंकी धीमान , मधु शिक्षिका कुमारी किरण शिक्षिका निर्मला पंडित आदि के साथ-साथ मंदिर व्यवस्था के बंधु भी उपस्थित थे।