हिंदू रक्षा सेना के द्वारा हरिद्वार बस स्टैंड के पास जिला कार्यालय पर कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। श्रद्धालुओ की भीड़ काफी उमड़ रही है. वहीं श्रावणी मेले की भी शुरुआत हो गयी है. जिसके उपरांत हिंदू रक्षा सेना के द्वारा हरिद्वार बस स्टैंड के पास जिला कार्यालय पर कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी परबोदानंद गिरि महाराज, एवं नगर विधायक नगर विधायक मदन कौशिक, और हिंदू रक्षा सेवा के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे भंडारे में आए सभी शिव भक्तों के भंडारे का खूब आनंद लिया और अपने स्थान को रवाना हो गए मुख्य अतिथि के रूप मे डा: विशाल गर्ग ने कहा के हमें गर्व महसूस होता हैं के भोले बाबा ने हमको चुना हैं कांवड़ियों सेवा करने के लिए और हम से जितना भी हो सके हम करेगे और साथ ही उन्होंने सभी शिव भक्तों से अपील भी की के गंगा जल बहुत

पवित्र जल हैं जो कभी भी खंडित नहीं होता इस लिए बिना लड़ाई झगडे के अपनी यात्रा को पूरा करे ओर किसी से गलती से कोई गाड़ी कांवड़ से लग जाती ही तो उसको माफ करने की कोशिश करें ओर हरिद्वार को साफ सुथरा रखने मे हमारी भी सहायता करे हरिद्वार हरी का द्वार है जो हम सबका है। भंडारे के समय उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष परबोदानंद गिरि महाराज, हरिद्वार

विधायक मदन कौशिक, और हिंदू रक्षा सेना के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग, प्रदेश संयोजक मोती राम बाबा,प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित वर्मा ,नगर अध्यक्ष हरिद्वार योगेश सिंगवाल, परमिंदर पंडित,नगर उपाध्यक्ष कुंवर पाल राणा नगर मंत्री अभिषेक सिंगल, नगर मंत्री नरेंद्र सिंह, गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मंजू नाथ भट्ट, अनिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह और हिंदू रक्षा सेना के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे ।