रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) चांदपुर नहटौर रोड वाले रेलवे फाटक से 200 मी उत्तर की ओर रात किसी ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत आज 26.7.2024 को सूचना प्राप्त हुई 8:00 बजे जब हमें सूचना मिली तब हमने वहां जाकर देखा तो बड़ी छतिग्रस्त दशा में बॉडी को देखा गया कोई पहचान उसकी नहीं कर पाया सभी लोगों का कहना था कि यह कोई बहारी व्यक्ति है परंतु उसके कपड़ों से ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई मिस्त्री जैसा काम करता हो क्योंकि
उसके कपड़े काले काले जैसे तेल लगा होता है इस प्रकार के दिखाई पड़ रहे थे अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी जब के गेटमैन ने पुलिस को सूचना दे दी गई थी हम अभी भी मौके पर मौजूद थे लेकिन पहचान सै सभी लोग अनभिज्ञ है। इस व्यक्ति की कोई भी आदमी पहचान नहीं कर पा रहा है सभी लोग उसको बाहरी व्यक्ति बता रहे हैं पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है।।