रोटरी हरिद्वार चला रहा हैं ” सेव वाटर” अभियान।

Spread the love

रिपोर्ट -नसीम अंसारी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़)एक महीने से रोटरी हरिद्वार ने “सेव वाटर” अभियान चलाया हुआ हैं।इसके तहत उनको कोई भी अगर इनफॉर्मेशन देता हैं, कहीं पानी की टोटी, या पाइप, टूटने की, या लीकेज की, तो रोटरी हरिद्वार का प्रतिनिधि और प्लंबर उस जगह पहुंच कर उस समस्या का समाधान करता हैं, और बहते पानी की रोकधाम करता हैं।अब तक रोटरी हरिद्वार ने तीन जगह ये नेक काम करवाया हैं, बहादराबाद, सिंह द्वार,

ऋषिकुल।सभी जगह सरकारी सप्लाई की लाइन या तो पाइप डैमेज थी या टोटी टूट गई थी।आगे भी रोटरी हरिद्वार इस काम को करवा रहा हैं, और सभी जन मानस को अपील कर रहा हैं, सिर्फ उनके नंबर पर समस्या और उसकी फोटो व उसकी लोकेशन भेज देने से रोटरी प्रतिनिधि उस समस्या का समाधान करवा देंगे।