दुकानों पर वितरण किये संविधान उद्देशिका प्रपत्र

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी आंदोलन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर संविधान उद्देशिका प्रपत्रों का वितरण किये।
नगर में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक के पदाधिकारी अशरफ अली अंसारी जिला महासचिव अल्पसंख्यक बिजनौर एवं राशिद अली मंसूरी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं, मौलाना खलीलउर रहमान कासमी कांग्रेस नेता, अकबर

नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी सम्मिलित रहे दुकानों पर जाकर भारत का संविधान उद्देशिका के दुकानों पर पेपर लगाकर दुकानदारों को समझाया। इस दौरान हाजी यासीन मंसूरी मार्केट, मनी, रईस उद्दीन पूर्व सभा, हाजी अब्दुल हक अंसारी जिला

सचिव, जियाउल हक अंसारी, वकार अहमद अंसारी, हैदर अली, इस्लामुद्दीन मंसूरी, दिलशाद इदरीस, अब्दुल्ला, मोनिस इदरीसी बीटीसी सदस्य, नईम अहमद, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोषाध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी सहित अन्य लोगों ने दुकानों पर प्रचार प्रसार किया।

Leave a Comment