बेहजम डाक घर में आधार कार्ड अप डेटिंग के नाम पर खुले आम अवैध वसूली

Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी बेहजम के डाकखाने मे बायोमैट्रिक करवाने के 150 रुपए और मोबाईल नम्बर लगाने के 100 रूपए की खुले आम वसूली डाक घर में बैठ कर खुलेआम वसूली करना दर्शाता है की डाकघर के कर्मचारियों की मिली भगत से चला रहा है ये खेले अब देखना होगा क्या क्षेत्र की जनता के साथ ये अवैध वसूली यू ही चलती रहेगी या इस पर कार्यवाही होगी।