वाटिका गेस्ट हाउस को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर परिपाटी न्यूज। जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में सातों इमली के पास थोड़ा अंदर को चलकर राइट साइड एक गेस्ट हाउस बना है जिस पर लिखा है वाटिका गेस्ट हाउस परंतु सुबह सवेरे 8:30 बजे वहां पर लड़का लड़की सेक्स संबंध बनाते हुए पकड़े गए इस पर मोहल्ले वालों ने सख्त ऐतराज उठाया और वहां पर हंगामा किया लड़के लड़की को पकड़ लिया गया सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पर पहुंची लेकिन वहां पर उनको बैठा करके कुछ वार्तालाप कर रहे थे हमने जाकर वहां कवरेज करनी शुरू की तब उन लोगों ने कवरेज

करने के लिए मना कर दिया और कवरेज नहीं करने दिया परंतु हमने फिर भी वहां की वीडियो बनाई फोटो खींचे और मोहल्ले की जनता से बात की वहां की औरतों ने बहुत बुरा भला कहां कह रहे थे कि हमारे मोहल्ले में हमारे बच्चों को खराब करने के लिए यह कार्य किए जाते हैं इस तरह के सेक्स रैकेट चलाना हमारे मोहल्ले में असंभव है हम इसको नहीं चलने देंगे सभी मोहल्ले वासियों की यही पुकार थी।