बैराज बदायूं बड़े गंग नहर में अचानक पानी आ जाने से 35 से 40 गाय बछड़े नहर में बह गए

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर , चांदपुर परिपाटी न्यूज़ । बवनपुर पुल के पास क्षेत्र के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुएबैराज बदायूं बड़े गंग नहर में अचानक आया पानी रात को कोई 35 से 40 गाय बछिया बछड़े नहर में गिर गए जिससे पानी आने से कई लावारे डूब गए व बबनपुर पुल के पास क्षेत्र के लोगों द्वारा व समाजसेबी गुड सेमीरिटर्न शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के द्वारा निकाले गए व रेस्क्यू किया गया नहर में पानी बढ़ता ही जा रहा है जैसे

प्रशासन को गायों की नहर में गिरने की खबर मिली वैसे ही चांदपुर से बिजनौर तक मचा हड़कंप घटनास्थल पर एसडीएम चांदपुर सीओ चांदपुर इंस्पेक्टर चांदपुर व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे व खुद एसडीएम ने गाय पानी में से निकलवाई व गाय निकलवाते समय हप्पू बबनपुर निवासी गंभीर रूप से घायल घायल हो गया जिसको खुद एसडीएम चांदपुर ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया व चांदपुर से डीसीएम मंगा कर गायो को गौशाला भिजवाया व सभी गाय बछड़ों को गौशाला पहुंचवाया गया है।