रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल(परिपाटी न्यूज)। नगर के मुहल्ला नूरियो सराय मे मेहंदी के मातमी जुलूस में दहकते अंगरो पर नंगे पॉव चलकर मातम किया ! ऱविवार को देर रात मे इमामबाडा सगीर हसन से हजरत कासिम की याद में दुलदुल ( घोडा) व अलम बरामद किये गये हुसैनी चोक में अजॉदारो ने या अली या हुसैन की सदाओ के साथ दहकते हुए अंगरो पर चलकर हैरत अंगेज मातम किया इन अजॉदारो में छोटे छोटे बच्चे भी शमिल थे जिनको देख कर कर्बला का मंजर को याद करके रोने की आवाजें बुलंद हो ने लगी कर्बला के मैदान मे पैगंबर ए इस्लाम के नाती हजरत इमाम हुसैन और इनके साथ बहत्तर लोगो को शहीद करके यजीद के ज़ालिम सैनिक कर्बला की गर्म जमीन पर शहीदो के शवो से सर काट कर बेसर शव छोडकर चल गये थे अपने साथ औरतों बच्चो और इमाम हुसैन के बेटे इमाम जैनुल आबेदीन को कैदी बना कर ले गये थे इसी की यादगार में अजॉदार दहकते अंगारो पर चल कर
मातम करते है ! इस गमजदा माहौल मे कुछ अजॉदारो ने जंजीरो से मातम करके अपनी पीठ को जख्मी करके खून से रंगीन कर लिया मातमी जुलूस अपने तयशुदा रास्तो से हो कर सोमवार की सुबह चार बजे इमामबाडा फरमान हुसैन मे पहुंचा जहॉ मजलिस की गयी मजलिस के बाद मातमी जुलूस समाप्त हुआ मातमी जुलूस में नैय़्यर अब्बास मोहसिन रजा रहबर हुसैन अली अब्बास अजीम मेहदी सरफराज शाह आलम अरशद हसन शाने अब्बास उरुज मेहदी अली सादिक हुसैन जहीर हसन जहीर साजिद आदि मौजूद रहे।