रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज) दिनांक 15/ 07 /24 दिन सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद – संभल द्वारा ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया |सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार हमारी उचित माँगो को नहीं मानती है तब तक ऑन लाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी तथा उनका विरोध इसी प्रकार चलता रहेगा। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने बताया की गत 7 वर्षो में सरकार द्वारा शिक्षकों के एक भी प्रमोशन नहीं किये गए है और न ही जिले के अंदर कोई ट्रांसफर किये गए है| शिक्षक काफ़ी धरना प्रदर्शन कर चुके लेकिन फिर भी सरकार हर मांग को अनसुना करती आ रही है। इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ऑन लाइन उपस्थिति को जोर जबरदस्ती करवाने की कोशिश कर रही है। हम ऑन लाइन उपस्थिति का
विरोध नहीं करेंगे अगर सरकार हमारी माँगो को पूरा कर दे तो हम सहर्ष ऑन लाइन उपस्थिति देने को तैयार है..सरकार राज्य कर्मचारी की भांति हमें 30 उपार्जित अवकाश,हाफ डे अवकाश,द्वितीय शनिवार का अवकाश प्रदान करें| इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन , केशलेस चिकित्सा दे। अगर सरकार ने इस ज्ञापन के बाद भी हमारी माँगे नहीं मानी और अपनी जिद पर अढ़ी रही तो 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को को पूरे प्रदेश के शिक्षक ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे।जिला मंत्री लायक सिंह यादव ने भी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सरकार ऑन लाइन उपस्थिति में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करें तथा हमारी माँगो को माने तो हम ऑन लाइन उपस्थिति के लिए तैयार होंगे मीटिंग में मुकेश कुमार गोयल , लायक सिंह यादव , मो रईस , अनिल शर्मा , सुभाष यादव , देवेश प्रताप सिंह , सचिन सिंह , पूनम भारती , नितिन चौधरी , पंकज शर्मा , दुर्वेश यादव सुमित कुमार , विनोद कुमार, रविंद्र अरोरा, संजीव कुमार , अजीत कुमार, अतुल चौधरी, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, वंदना वार्ष्णेय, राजकुमार रस्तोगी, दीपक कुमार गोस्वामी, मधुर कुमार वार्ष्णेय, विकास गोयल प्रतिमा गोस्वामी मोहम्मद अदनान आदि रहे।