रिपोर्ट – अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संभल की अध्यक्षता मे जनपद संभल के थाना असमोली मे“थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संभल, डॉ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक संभल, कुलदीप सिंह गुनावत, उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा द्वारा थाना असमोली पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान ओवरी मौ० आदिल ने गांव के एक निबासी पर घरो के चुबतरे तुड़वाने के खिलाफ शिकायत करी तो तुरंत
उपजिलाधिकारी ने जांच के निर्देश देते हुए छेत्र के लेखपाल मसूद आलम को भेजकर समस्या का निस्तारण करने को कहा। और असमोली छेत्र के दो किसानों के बीच खेतो की चकरोट की शिकायत पर छेत्र के लेखपाल सचिन गुप्ता को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। और कुछ समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए।थाना समाधान दिवस के इस आयोजन में क्षेत्राधिकरी असमोली आलोक सिंह सिद्धु, थाना प्रभारी हरीश सिंह, पुलिस प्रशासन ब छेत्र के सभी लेखपाल आदि उपस्थित रहे।