ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम में डीएम, एसपी, एसडीएम ने किया वृक्षारोपण

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज शहर संभल के चौधरी सराय पुलिस चौकी पर औषधि वृक्षारोपण किया गया। जिसमें डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण किया।ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम के अंतर्गत चौधरी सराय पुलिस चौकी पर एक पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें औषधीय पौधे अर्जुन और पीपल के लगाया गये औषधीय पौधों में अनेकों गुण होते हैं जिसमें डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया के माध्यम से औषधीय पौधे को प्रमुखता देने की बात कही गई है। शहर में जो भी पौध रोपण किया जा रहा है उसमें खासतौर पर औषधीय पौधे को प्रमुखता से लगाकर

उनकी सुरक्षा भी की जानी चाहिए। क्योंकि पौधों से शहर सुंदर भी लगता है और इससे ऑक्सीजन और छाया भी मिलती है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को कहा कि एक अच्छी मुहिम है। और इससे लोगों को जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। पौधारोपण के साथ जो ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। उसकी भी संभल प्रशासन ने तारीफ करते हुए कहा पौधों की सुरक्षा में ट्री गार्ड की एक अहम भूमिका है।संभल को हरा भरा बनाने की इस मुहिम में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक है । पौधसंरक्षण हेतु ट्रीगार्ड के लिए समाजसेवीयों और अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम विनय कुमार ग्रीन संभल कॉरिडोर से धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, जसपाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर, एस आई संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।