रिपोर्ट/मोहम्मद राशिद
ओखला, न्यू दिल्ली (परिपाटी न्यूज़) दिल्ली के खिजराबाद गांव में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का काम धड़ले से चल रहा है! यहां पुलिस चौकी 100 मीटर की दूरी के होने के बावजूद भी बिना लाइसेंस के लोग विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे हैं! जनता का पैसा ऐड कर भाग जाते हैं! जिससे कई मर्तबा झगड़ा एजेंट और कैंडिडेट के बीच में होता हुआ नजर आया
परंतु कैंडिडेट की कोई सुनवाई यहां नहीं होती है! जो लोग मोटी रकम भरकर अपना ऑफिस विदेश भेजने के नाम पर खोले बैठे हैं! जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है! दिल्ली में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं! परंतु उनको कोई नौकरी नहीं दी जाती है! और उनसे पैसे ठग लिए जाते है! परिपाटी न्यूज़ के माध्यम से यह खबर सभी लोगों तक पहुंच सके और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो