रिपोर्ट – मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
चांदपुर(परिपाटी न्यूज)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर बिजनौर में Bagless Day( INTER HOUSE COMPETITION) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया l दिनांक 13.7.2024, दिन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर में इंटर हाउस कंपटीशन का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथि बंधुओं द्वारा दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार (पूर्व कौषाध्यक्ष- सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, चाँदपुर व सह जिला संयोजक- पर्यावरण) तथा पंकज (प्रचारक- राष्टीय स्वयं सेवक संघ ) की उपस्थिति रही।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने अतिथि बंधुओं का स्वागत व अभिनंदन किया और INTER HOUSE COMPETITION (Bag less Day) के माध्यम से भैया बहनों के मानसिक, आध्यात्मिक और कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ने इस प्रकार की गतिविधियों को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि यह सभी भैया बहनों को विशेष योग्यता बड़ाने वाला कदम है और सभी को अपना आशीर्वाद दिया l
सभी भैया बहनों ने बड़े हर्ष व पूर्ण मनोयोग से गतिविधियों में भाग लिया l विद्यालय के चार हाउस- विवेकानंद हाउस, सुभाष हाउस, प्रताप हाउस, शिवजी हाउस के प्रतिनिधित्व व प्रतिभाग करने वाले भैया बहनों का विवरण निम्न प्रकार है -कौशिकी चौहान, महक, वैभव वर्मा, नैना मित्तल , अंशी, काव्यांजली, खुशी, लकी सैनी, राजराध्य, वंश, मोहित, दीक्षित, आदित्यवीर, सिमरन, अक्षरा भाटिया, किरन, आशु आरुष त्यागी, सुर्यांश चौहान, कशिश पाल, यश वर्धन, रिया, श्रियाशी गर्ग, कार्तिक, तपिश, कार्तिक तोमर, रक्षित, तनिष्क, आराध्य, आयुष, जयवर्धन, प्रिंस, परिष, इत्यादि ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आचार्य बंधु व आचार्य बहनों का पूर्ण सहयोग रहा सभी ने अच्छे मन से प्रतिभाग किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का विद्यालय परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है l