रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर बिजनौर परिपाटी न्यूज स्याऊ बाबा झारखंड के देव स्थान पर सुंदरता एवं पर्यावरण को लेकर वन विभाग की ओर से तथा झारखंड बाबा समिति की ओर से बाबा झारखंड पर वृक्षारोपण किया गया है ।वृक्षारोपण पर्यावरण को सुधार करने के लिए तथा देवस्थान की सुंदरता बनाने के लिए यह वृक्षारोपण किया जा रहा है राम अवतार सिंह चौहान तथा अन्य समिति के अधिकारियों ने इस वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया था ।।ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बाबा
झारखंड का स्थान भी सुंदर लगने लगे इन्हीं बातों को लेकर यह सामाजिक साहसी कार्य किया गया है। आज संसार में पेड़ पौधों की कमी के कारण जलवायु एवं पर्यावरण पर बहुत असर पड़ रहा है इसीलिए हमारे भारतवर्ष में पर्यावरण को बचाने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर अनेकों जगहों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए बाबा झारखंड देवस्थान पर भी ढाई हजार पौधों का रोपण किया गया है ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं साफ हो तथा देवस्थान की भी सुंदरता इससे बढ़ जाएगी और आम आदमी को भी इन पेड़ पौधे से काफी लाभ मिलेगा यही सब चीज की इच्छा के द्वारा कार्य किया गया है।