चांदपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी ।*मृतक के पुत्र ने जताई हत्या की आशंका?

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)चांदपुर , बिजनौर रोड फादर्सन स्कूल के निकट गन्ने के खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । देखते ही देखते सैकड़ो की तादाद में लोग इखट्ठा हो गए।प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के बिजनौर रोड स्थित फादरसन स्कूल के पास गन्ने के खेत में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला बताया गया है कि एक राहगीर पेशाब करने के लिए गन्ने के खेत में गया तो उसने खेत में शव पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए उसने आनन फानन मे चौकीदार स्स्याऊ निवासी

पन्नालाल को बताया कि खेत में लाश पड़ी है। चौकीदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो उसके पास से आधार कार्ड , दो मोबाइल, पर्स , मिला जिससे मृतक की पहचान नेपाल पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम हैबतपुर मंडी धनौरा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए मृतक के पुत्र निकेश ने बताया कि घर से कल सुबह निकले थे। आज उनकी मौत की खबर मिली है मृतक के पुत्र ने हत्या की बात भी कही है ? पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।